क्रिकेट

RR vs RCB: मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले ही तय हो गई थी आरसीबी की हार, आंकड़े दे रहे गवाही

RR vs RCB: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि अहमदाबाद में टॉस के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार लगभग तय हो गई थी?

2 min read

RR vs RCB: आईपीएल 2024 के तहत बुधवार रात एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन के शुरुआती दौर में 8 में से 7 मैच हार चुकी आरसीबी लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद लगातार 6 मैच जीतकर उसने प्‍लेऑफ में जगह बनाई तो खिताब जीतने की उम्‍मीद भी जगी। लेकिन, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में मिली इस हार के साथ आरसीबी का पहली बार चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया है। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि अहमदाबाद में टॉस के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार लगभग तय हो गई थी। यह हम नहीं, बल्कि आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं।

ओस के कारण रन चेज आसान

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम की बात करें तो यहां ओस बड़ा फैक्‍टर रहती है। बुधवार शाम 7.00 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स के मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुना तो लगभग तय हो गया था कि मैच में राजस्‍थान की जीत लगभग तय है, क्‍योंकि यहां इससे पहले खेले गए आईपीएल के करीब 80 प्रतिशत नॉकआउट मुकाबले रन चेज करने वाली टीम ने ही जीते।

ट्रेंड के हिसाब से यहां पहले बल्‍लेबाजी करना घातक

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में 2022 से आईपीएल के नॉकआउट मुकाबले खेले जा रहे हैं। राजस्‍थान बनाम बेंगलुरु के मुकाबले से पहले यहां कुल 5 नॉकआउट मैच खेले गए। इनमें से चार मैच रन चेज करने वाली टीम के नाम रहे तो पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी थी। इस ट्रेंड के हिसाब से यहां पहले बल्‍लेबाजी करना घातक साबित हुआ है।

नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में अब तक खेले गए नॉकआउट मैचों के नतीजे

27 मई 2022 - आरसीबी बनाम आरआर (क्वालीफायर-2) राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जीती

29 मई 2022 - जीटी बनाम आरआर (फाइनल) गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीती

26 मई 2023 - जीटी बनाम एमआई (क्वालीफायर-2) गुजरात टाइटंस 62 रन से जीती

28 मई 2023 - जीटी बनाम सीएसके (फाइनल) चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से जीती

21 मई 2024 - केकेआर बनाम एसआरएच (क्वालीफायर-1) कोलकाता नाइट राइडर्स 8 विकेट से जीती

22 मई 2024 - आरआर बनाम आरसीबी (एलिमिनेटर) राजस्‍थान रॉयल्‍स 8 विकेट से जीती

Published on:
23 May 2024 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर