क्रिकेट

WPL 2025 में बदला ये नियम, टीमों को पता ही नहीं

WPL Rule Changed: महिला प्रीमियर लीग 2025 में रन आउट और स्टंपिंग का एक नियम को बदला गया है। इस नियम के तहत अब बेल्‍स के रोशन होने पर नहीं, बल्कि बेल्‍स अपने स्‍थान से हटने पर विकेट माना जाएगा। बता दें कि मुंबई इंडियंस बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स मैच में इसको लेकर विवाद हुआ था।

2 min read
Feb 18, 2025

WPL Rule Changed: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में 15 फरवरी को खेले गए दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में थर्ड अंपायर के बैक-टू-बैक तीन रन आउट के फैसलों के बाद विवाद हो गया था। जिसके चलते मुंबई की टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद मुंबई की टीम ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी। इस मामले में अब जाकर खुलासा हुआ है कि थर्ड अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने बदले हुए नियम के तहत सही फैसले दिए थे, जिसकी जानकारी टीमों को नहीं थी।

ये था मामला

दरअसल, WPL 2025 का मैच मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया था। इस मैच के आखिरी ओवर मैदानी अंपायर रन आउट के तीन मामले थर्ड अंपायर को रेफर किए थे। इन तीनों में जब एलईडी स्टंप पहली बार रोशन हुए तब बल्ला क्रीज की लाइन पर था। जबकि अंपायर ने फैसला बेल्‍स उड़ने पर दिया, जब बल्ला क्रीज में था। ये तीनों फैसले मुंबई के खिलाफ गए, जिस पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाराजगी जताई।

ये है नया नियम

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, महिला प्रीमियर लीग की ओर से टीमों को अब सूचित किया गया है कि अंपायर रन आउट और स्टंपिंग को तब विकेट मानेंगे, जब बेल्‍स पूरी तरह से हट जाएंगी। जबकि पहले के नियम के तहत बेल के जलते ही स्टंप को ब्रोकन मान लिया जाता था। नए नियमों के मुताबिक अब ऐसा नहीं होगा। बेल्स के हटने तक के फ्रेम को देखा जाएगा।

टीमों को बाद में दी जानकारी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नियम में बदलाव इसलिए किया गया है कि बेल्स का बैच थोड़े से भी संपर्क में आने जलने लगता है। थर्ड अंपायर गायत्री वेणुगोपाल ने नए नियम के तहत ही फैसला दिया था, जिस पर बहस छिड़ गई थी। अब पता चला है कि टीवी अंपायरों को मैच से पहले ही नए नियम की जानकारी दे दी गई थी, जबकि दोनों टीमों को बाद में इसकी जानकारी दी गई।

Published on:
18 Feb 2025 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर