India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Ruturaj Gaikwad की 2 साल बाद टीम में वापसी हुई थी। पहले मैच में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन दूसरे में उन्होंने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया।
IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर के वीर नरायण क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ दिया है। यह उनका पहला वनडे शतक है। उन्होंने 77 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने 129 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गायकवाड़ ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन की साझेदारी हुई। गायकवाड़ 36वें ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 83 गेंदों में 105 रन की पारी खेली।
ऋतुराज गायकवाड़ की 77 गेंदों में शतकीय पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहला 2011 में यूसुफ पठान ने सिर्फ 68 गेंदों शतक ठोक दिया था। हालांकि उस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। गायकवाड़ ने वनडे की 8 पारियों में 32.57 की औसत से 228 रन बनाए हैं।
रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद रोहित विराट कोहली और गायकवाड़ ने पारी संभाली और 195 रन की साझेदारी की। कोहली 102 रन बनाकर आउट हुए तो गायकवाड़ ने 105 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले को 17 रन से जीत लिया था। उस मुकाबले में भी विराट कोहली ने शतक जड़ा था तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।