SA vs IND 3rd T20 Match Time: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज में दूसरी बार मैच का समय बदला है।
SA vs IND 3rd T20 Match Time: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली गई थी। ऐसे में तीसरा मुकाबले के और रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि तीसरे मैच के शुरू होने का समय फिर से बदल दिया गया है। इस सीरीज में दूसरी बार मैच का समय बदला है। चलिए जानते हैं कब से और कहां इस मुकाबले को भारत में रहने वाले फैंस लाइव देख सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस 8 बजे होगा। साउथ अफ्रीका में यह मैच 10 नवंबर को शाम 5 बजे से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबले में टीम को जीत दिलाकर इस सीरीज को और रोमांचक बना दिया है। तीसरे मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क्स के चैनल्स पर अलग अलग क्षेत्रिय भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर भी फ्री में मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।
टीम इंडिया ने सेंचुरियन में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है। टीम इंडिया 2017-18 दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर उतरी थी और 6 विकेट से हार गई थी। 22 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होने के लिए तैयार हैं। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सीरीज नहीं हारेगी।