SA vs PAK 3rd ODI Live Streaming: साउथ अफ्रीका को पहले दोनों वनडे मुकाबलों में हराकर पाकिस्तान ने सीरीज अपने नाम कर ली है और अब क्लीन स्वीप के इरादे से जोहैनसबर्ग में उतरेगी।
SA vs PAK 3rd ODI Live Streaming: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को जोहैनसबर्ग में खेला जाएगा। पहले दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी और तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल रहा है और अगर वे साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराते हैं तो इतिहास रच देंगे। दोनों टीमों के इतिहास में ऐसा पहला बार होगा जब वनडे सीरीज का फैसला एकतरफा होगा। इस मुकाबले को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला जोहैनसबर्ग के वॉन्डरस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां 34 हजार दर्शन एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां अब तक 51 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और 21 बार पहले बल्लेबाजी कपने वाली टीमों को जीत मिली है तो 28 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है।
केपटाउन के न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के टीमें तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से मैदान पर उतरेंगी।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले को भारत में जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले को भारत में स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।