क्रिकेट

T20 Tri Series 2025: जिम्बाब्वे को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, इस दिन न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला

टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे ने एक भी मैच नहीं जीता है तो साउथ अफ्रीका ने दो और न्यूजीलैंड ने 2 मैच जीते हैं। फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा।

2 min read
Jul 20, 2025
SA beat ZIM to Reach T20 Tri Series Final (Photo- IANS)

रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में साउथ अफ्रीका ने मेजबान जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में 26 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई। हालांकि न्यूजीलैंड को अभी दो मैच और खेलने हैं लेकिन उसने अपने पहले दो मुकाबले में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल की थी और अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे छोटे स्कोर पर ढेर हुई पाकिस्तान, बनाया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड

ब्रायन बेनेट ने खेली शानदार पारी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी। ब्रायन बेनेट ने 43 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 61 रन की पारी खेली। रेयान बर्ल 31 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बोश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और नक्बा पीटर को 1-1 विकेट मिले।

कप्तान रासी वान डेर डुसेन की 41 गेंद पर नाबाद 52 और रुबिन हर्मन के 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 छक्के की मदद से बनाए गए 63 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 22 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डुसेन और हर्मन के बीच हुई 106 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की राह आसान कर दी। डेवाल्ड ब्रेविस 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

जिम्बाब्वे ने गंवाया मौका

जिम्बाब्वे के लिए यह त्रिकोणीय सीरीज बेहद अहम थी। टीम के पास अपने प्रदर्शन से न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया को चौंकाने का मौका था। लेकिन, जिम्बाब्वे यह मौका चूक गया। जिम्बाब्वे की टीम सीरीज के 4 मैचों में 3 मैच हार चुकी है। उसका आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जुलाई को है।

Published on:
20 Jul 2025 09:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर