क्रिकेट

संजीव गोयनका की 2 टीम और दो कप्तान, एक बना चैंपियन, दूसरे से 6 मैच में नहीं बने 50 रन

Sanjiv Goenka: बिजनेसमैन संजीव गोयनका क्रिकेट टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपर जायंट्स टीम के मालिक है।

2 min read
Apr 14, 2025

Sanjiv Goenka: बिजनेसमैन संजीव गोयनका भारतीय खेल जगत में एक जाना पहचाना नाम है। खेल के प्रति उनका खासा लगाव है। उन्हें क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के तौर पर पहचानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस खेल के अलावा उन्हें फुटबॉल में भी दिलचस्पी है। दरअसल, संजीव गोयनका फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपर जायंट्स टीम के मालिक हैं, तभी तो वह क्रिकेट के अलावा फुटबॉल ग्राउंड पर भी अकसर नजर आ जाते हैं।

एक तरफ जहां उनकी फुटबॉल टीम मोहन बागान सुपर जायंट्स कप्तान सुभाशीष बोस के नेतृत्व में इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराया और दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया, तो वहीं दूसरी ओर IPL 2025 में उनकी क्रिकेट टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत खुद ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आइए संजीव गोयनका के दोनों टीमों के कप्तान और टीम के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर…

सुभाशीष बोस ने मोहन बागान को बनाया चैंपियन

सुभाशीष बोस की कप्तानी में मोहन बागान सुपर जायंट्स ने जहां कड़े फाइनल में बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर आईएसएल कप भी अपने नाम किया। ISL 2024-25 के फाइनल मुकाबले में पहला हाफ गोल रहित बराबर रहा। इसके बाद 49वें मिनट में मोहन बागान के अल्बर्टो रोड्रिग्ज के आत्मघाती गोल से बेंगलुरू एफसी ने बढ़त बनाई। हालाकि मोहन बागान के जेसन कमिंग्स ने 72वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। दोनों टीमों का स्कोर निर्धारित समय में 1-1 रहा। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम (अतिरिक्त समय) में पहुंच गया, जहां जेमी मैकलारेन ने गोल दागकर मोहन बागान सुपर जायंट्स की जीत सुनिश्चित की।

बतौर मोहन बागान कप्तान टूर्नामेंट में सुभाशीष बोस ने 25 मैच में टीम का नेतृत्व किया और कुल 6 गोल दागे। इस जीत के साथ मोहन बागान ने सर्वाधिक लीग खिताब के मामले में मुंबई सिटी एफसी, एटलेटिको डि कोलकाता, चेन्नईयन एफसी की बराबरी की। सुभाशीष बोस की कप्तानी में मोहन बागान की ओर से ISL 2024-25 में कुल 27 मैच खेले गए। इन मुकाबलों में 52 गोल के साथ मोहन बागान शीर्ष क्लब के तौर पर उभरा।

LSG के कप्तान ऋषभ पंत कर रहे संघर्ष

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 6 मैच में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक लेकर IPL पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर विराजमान हो, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन चिंता का कारण बना हुआ है। IPL 2025 में अब तक कुल छह मुकाबलों में वह मात्र 40 रन ही बना सके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 0, सनराइदर्स हैदराबाद के खिलाफ 15, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2-2 रन बनाए थे, जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं थी। यह तब है जब IPL 2025 में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर 27 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Published on:
14 Apr 2025 12:04 am
Also Read
View All

अगली खबर