क्रिकेट

श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या ने जड़ा शतक तो 3 बल्लेबाजों ने पूरी की फिफ्टी, भारत A ने ऑस्ट्रेलिया A को 171 रनों से हराया

IND A vs AUS A: अनऑफिशियल वनडे में प्रियांश आर्या ने 84 गेंद पर 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 101 रन बनाए तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 83 गेंद पर 4 छक्के और 12 चौके की मदद से 110 रन की पारी खेली।

less than 1 minute read
Oct 02, 2025
श्रेयस अय्यर (फोटो- IANS)

India A vs Australia A: भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को कानपुर में खेले गए पहले वनडे में 171 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 413 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रन पर ही सिमट गई। 414 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए टीम बड़े स्कोर के दबाव में 33.1 ओवर में 242 रन पर सिमट गई और 171 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई। मैकेंजी हॉर्वे ने 62 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। वह शीर्ष स्कोरर रहे। कप्तान विल सदरलैंड ने 50 और लचलान शॉ ने 45 रन बनाए।

ये भी पढ़ें

एशिया कप के सुपरस्टार बल्लेबाज ने ICC टी-20 रैंकिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली और मलान को छोड़ा पीछे

निशांत सिंधु ने झटके 4 विकेट

भारतीय टीम के लिए निशांत सिंधु ने 6.1 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 8 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए। युदवीर सिंह, गुपजपनीत सिंह, सिमरजीत सिंह और आयुष बडोनी ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 413 रन बनाए थे। प्रियांश आर्या ने बेहतरीन शतक लगाया। वह 84 गेंद पर 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 83 गेंद पर 4 छक्के और 12 चौके की मदद से 110 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन 53 गेंद पर 56 रन, रियान पराग ने 42 गेंद पर 5 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 67 रन , आयुष बडोनी ने 27 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 50 रन की पारी खेली। लंबे समय बाद कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का वनडे टूर्नामेंट खेला जा रहा है। भारतीय टीम के खेल ने निश्चित रूप से स्थानीय दर्शकों को रोमांचित किया। सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में ही खेला जाएगा।

Published on:
02 Oct 2025 07:27 am
Also Read
View All
IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो, कही यह बात…

अगली खबर