योगराज उनके आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं और इसे 'दंडनीय अपराध' बताया है। श्रेयस का विकेट पंजाब किंग्स के लिए टर्निंग पॉइंट था। वे दो गेंद पर एक रन बनाने के बाद रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।
Shreyas Iyer, Punjab kings, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के पास 11 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब जीतने का सुनहरा मौका था। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हुए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम सिर्फ 6 रन से हार गई। हार के बाद पंजाब के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठे, लेकिन सबसे ज़्यादा नाराज़गी पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने के तरीके पर जताई।
योगराज उनके आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं और इसे 'दंडनीय अपराध' बताया है। श्रेयस का विकेट पंजाब किंग्स के लिए टर्निंग पॉइंट था। मैच में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच थमा दिया। इस खराब शॉट सिलेक्शन को लेकर योगराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
योगराज ने कहा, ""मेरे हिसाब से फाइनल जैसे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने जो शॉट खेला है वह एक दंडनीय अपराध था। अशोक मांकड़ ने मुझे इस दंडनीय अपराध के बारे में बताया, जो धारा 302 के तहत आता है। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि इसका नतीजा यह होगा कि आपको दो मैचों के लिए बैन कर दिया जाएगा। श्रेयस ने किया वह स्वीकार्य नहीं है। इसके लिए कोई माफी नहीं है।"
फ़ाइनल मुक़ाबले की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में शशांक सिंह के ताबड़तोड़ अर्धशतक के बावजूद पंजाब किंग्स 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। शशांक ने 30 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए।
RCB ने भले ही पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन जश्न का माहौल अचानक मातम में बदल गया। बुधवार को बेंगलुरु में जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा RCB की जीत के कार्यक्रम के दौरान हुआ। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आयोजन में पुलिस की गाइडलाइंस का सही ढंग से पालन नहीं किया गया, जिस कारण फ्रेंचाइज़ी पर कई सवाल उठने लगे हैं।