IND vs ENG: भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम हैं। यह कारनामा उन्होंने 1970-71 में अपनी डेब्यू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Shubman Gill, England vs India 3rd test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला कल यानि 10 जुलाई से शुरू होगा। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में सब की निगाहें भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर रहेंगी। गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक की मदद से मैच में 430 रन बनाए थे।
गिल ने लीड्स टेस्ट में 147 और 8 रन की पारी खेली थी। वहीं एजबेस्टन में 269 रन और 161 रनों की पारी खेली थी। इस तरह गिल ने इस सीरीज में मात्र दो मैचों में 146.25 की शानदार औसत से 585 रन बना लिए हैं। अब उनके पास महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 555 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वहीं गिल सर डॉन ब्रेडमैन का एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।
भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम हैं। यह कारनामा उन्होंने 1970-71 में अपनी डेब्यू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इस सीरीज में गावस्कर ने 4 मैच की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे। उनके इस रिकॉर्ड के करीब पिछले साल खब्बू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहुंचे थे। जायसवाल ने 5 मैच की 9 पारियों में 712 रन बनाए हैं। वह एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के नाम है। ब्रेडमैन ने 1930 में एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की 7 पारियों में 974 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के हैमांड का नाम आता है जिन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 905 रन बनाए थे।
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही मार्क टेलर हैं। उन्होंने 1989 में एक सीरीज में 839 रन बनाए थे। इसके बाद सुनील गावस्कर और यशस्वी जायसवाल का नाम आता है। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली भी इस लिटस में हैं। कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की सीरीज में 692 रन बनाए थे।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब भी तीन मुक़ाबले बचे हैं। इसका मतलब गिल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए छह पारियां हैं। बता दें कि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने इस मामले में भी गावस्कर को पीछे छोड़ा था। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 344 रन (124 & 220) बनाए थे। गिल ने बर्मिंघम 430 रन बनाए थे।