Steve Smith Completed 10000 Test Runs: श्रीलंका खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने इतिहासर रचते हुए भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक बड़ रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Steve Smith Completed 10000 Test Runs: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में आज बुधवार 29 जनवरी से खेला जा रहा है। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने एक रन बनाते ही भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। बता दें कि बीजीटी के आखिरी टेस्ट सिडनी में स्टीव स्मिथ 9999 तक ही पहुंच सके थे।
बीजीटी में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में सीजन की आखिरी सीरीज खेल रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका से हार भी जाती है तो उसके परिणाम से डब्ल्यूटीसी में कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि WTC फाइनल की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज का महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। सीरीज का पहला मुकाबला आज 29 जनवरी से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
स्टीव स्मिथ ने गॉल में एक रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिख दिया है। अब स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। भारत के खिलाफ भी सिडनी में उनके पास ये मौका था लेकिन वह घरेलू दर्शकों के सामने ये मुकाम हासिल करने से चूक गए थे। अब वह 10 हजार टेस्ट रन के क्लब में शामिल हो गए हैं। ये कारनामा करने वाले वह दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 10 हजार रन का आंकड़ा एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ही छू सके थे।
स्टीम स्मिथ ने सबसे तेज 10 रन पूरे करने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इतना ही नहीं स्मिथ सबसे तेज 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले संयुक्त रुप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं।
ब्रायन लारा- 111
स्टीव स्मिथ- 115*
कुमार संगकारा- 115
यूनिस खान- 116
रिकी पोंटिंग- 118
जो रूट- 118
राहुल द्रविड़- 120
सचिन तेंदुलकर- 122