SL vs BAN T20 World Cup Live Streaming: डलास में बांग्लादेश की टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान का आगाज करने के लिए तैयार हैं। उनके सामने श्रीलंका की टीम है, जिनके खिलाफ पिछले कुछ सालों से बांग्ला टाइगर्स की कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
SL vs BAN Live Streaming Details: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 15वां मुकाबला डलास में खेला जाएगा, जहां एशिया की दो बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने सामने होंगी। श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh T20I) के बीच मुकाबला 8 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को भारत में टीवी और डीजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं। दोनों टीमें (SL vs BAN Head To Head in T20I) अब तक 16 बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक दूसरे का आमना सामना कर चुकी हैं। श्रीलंका ने 11 मुकाबले जीते हैं तो 5 बार बांग्लादेश को जीत मिली है। दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होने वाली हैं और इस बार भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला डलास में भारतीय समयानुसार 8 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को हॉटस्टार पर मोबाइल यूजर्स फ्री में लाइव देख सकते हैं। 149 रुपए के सब्सक्रिप्शन चार्ज के साथ लैपटॉप औ अन्य डीजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।
श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 14वां मुकाबला 8 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है।
सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, जैकर अली, तंजीद हसन, महेदी हसन और तनवीर इस्लाम।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, वनिंडु हसरंगा (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तिक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका, दुनीथ वेल्लालागे, दुशमंथा चमीरा और धनंजय डी सिल्वा।