क्रिकेट

SL vs BAN: मुशफिकुर रहीम ने 7वीं बार टेस्ट में 150+ रन ठोक किया कमाल, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

SL vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश से खेल रोके जाने तक बांग्लादेश के Mushfiqur Rahim नाबाद 159 की पारी खेलकर टिके हुए थे।

2 min read
Jun 18, 2025
Mushfiqur Rahim (Photo Credit - IANS)

Mushfiqur Rahim Records: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचोंं की सीरीज का पहला मुकाबला गॉले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के शानदार शतक (148 रन) और मुशफिकुर रहीम के नाबाद 159 रन की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 130.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहा टेस्ट मैच में मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 159 की पारी खेल अपने आपको उन दिग्गज क्रिकेटर्स में शामिल कर लिया है, जिन्होंने 7वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 150+ रन ठोके हैं। मुशफिकुर रहीम से पहले यह कारनामा विवियन रिचर्ड्स, मोहम्मद अजहरूद्दीन, चेतेश्वर पुजारा, क्रिस गेल, डेविड वार्नर और जस्टिन लैंगर कर चुके हैं।

मुशफिकुर रहीम ने इससे पहले 150+ पारी श्रीलंका के खिलाफ 200 रन मार्च 2013, न्यूजीलैंड के खिलाफ 159 रन जनवरी 2017, जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 219 रन नवंबर 2018, जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 203 रन फरवरी 2020, श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 175 रन मई 2022, पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन अगस्त 2024 में खेली थी।

बिना बॉलिंग किए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 159 रन की पारी खेलकर अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी ली है। दरअसल, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना बॉलिंग किए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंनें इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मुशफिकुर रहीम के अब इस मामले में अब तक कुल 15,509* रन हो गए हैं। वहीं एड गिलक्रिस्ट के नाम 15,461 रन हैं।

Also Read
View All

अगली खबर