क्रिकेट

SL vs BAN: श्रीलंका दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम को तगड़ा झटका, दूसरे वनडे से पहले कोच ने छोड़ा ‘साथ’

SL vs BAN: बांग्लादेश टीम मैनेजर नफीस इकबाल ने शुक्रवार को दूसरे वनडे मैच के लिए फिल सिमंसन की अनुपलब्धता की पुष्टि की।

2 min read
Jul 04, 2025
Phil Simmons with Bangladesh Cricket Player (Photo Credit - IANS)

SL vs BAN: श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ने वाली बांग्लादेश टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस ने श्रीलंका का दौरा बीच में छोड़ने का निर्णय लिया है। फिल सिमंस डॉक्टर्स से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में उनकी सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच 7 जुलाई को श्रीलंका लौट सकते हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बी बीच तीसरा वनडे 8 जुलाई को खेले जाएगा।

टीम मैनेजर नफीस इकबाल ने शुक्रवार को दूसरे वनडे मैच के लिए फिल सिमंसन की अनुपलब्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि फिल सिमंस निजी कारणों से दो दिनों के लिए दौरे पर जा रहे हैं। फरवरी में उनका डॉक्टर से अपॉइंटमेंट था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो पाए। अब चिकित्सकों के साथ अपॉइंटमेंट बदला नहीं जा सकता। उन्होंने इसे बदलने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह वे ऐसा नहीं कर पाए। दौरे की शुरुआत से पहले, उन्होंने इस संबंध में बोर्ड से बात की (चिकित्सकों से मुलाकात) और उसी के अनुसार योजना बनाई। वे आज रवाना हो रहे हैं और 7 जुलाई को वापस आएंगे।"

बांग्लादेश को पहली जीत की तलाश

श्रीलंका दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से गंवानी पड़ी थी। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गॉले में खेला गया पहला टेस्ट जहां ड्रॉ रहा था, वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने पारी और 78 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की है। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के शेष दो मुकाबले क्रमशः 5 और 8 जुलाई को होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर