क्रिकेट

SL vs IND 2nd ODI: दूसरे वनडे से इन 3 स्‍टार खिलाडि़यों का पत्ता कटना तय! खुद रोहित शर्मा ने दिए संकेत

SL vs IND 2nd ODI: श्रीलंका के खिलाफ जीता हुआ मैच टाई होने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए। उन्‍होंने साफ कहा कि 14 गेंदों पर 1 रन बनना ही चाहिए था। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन से कुछ प्‍लेयर्स को बाहर किया जा सकता है।

2 min read

SL vs IND 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया है। भारत ने इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को सिर्फ 230 के स्‍कोर पर रोक दिया था। इसके जवाब में कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रन की साझेदारी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा विस्‍फोटक अर्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 230 रन पर ही ढेर हो गई। मैच टाई होने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए। उन्‍होंने ये भी कहा कि 14 गेंदों पर 1 रन बनना ही चाहिए था। ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाडि़यों को दूसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है।

अर्शदीप सिंह को बाहर किया जाना तय!

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उनकी गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। उनकी वजह भारतीय टीम का जीता हुआ मैच टाई हो गया। जब अर्शदीप बल्‍लेबाजी के लिए आए तो 14 गेंदों पर सिर्फ और सिर्फ एक रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप ने सिंगल लेने की जगह लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया और विकेटों के सामने पाए जाने के कारण पगबाधा आउट हो गए। ऐसे में अगले मैच में अर्शदीप को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

वॉशिंगटन सुंदर का निराशाजनक प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में सभी खिलाडि़यों ने कुछ न कुछ योगदान दिया, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस ऑलराउंडर ने स्पिन ट्रैक पर गेंदबाजी में सिर्फ 1 ही विकेट ही लिया और 9 ओवर में 46 रन लुटा दिए। इसके बाद वह बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। उन्‍होंने महज 5 रन ही बनाए। जब उनकी आवश्‍यकता थी, तब वह कुछ नहीं कर सके। ऐसे में उन्‍हें भी बाहर किया जा सकता है।

केएल राहुल नहीं आए लय में नजर

लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ लय में नजर नहीं आए। उन्होंने काफी धीमी बल्‍लेबाजी की। केएल राहुल ने 43 गेंद पर सिर्फ 31 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने महज दो चौके ही लगाए और उस समय आउट होकर पवेलियन लौटे जब मैच टीम इंडिया की पकड़ में था। केएल लंबा शॉट खेलने के चक्‍कर में टॉप ऐज लगा बैठे और कैच आउट हुए। इस वजह से उन्हें भी प्‍लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर