10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs IND 1st ODI: 14 गेंदों पर 1 रन नहीं बना पाने पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्‍सा, जानें किस पर फोड़ा मैच टाई होने का ठीकरा

SL vs IND 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो में खेला गया। श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए और भारतीय टीम को भी 230 रन पर रोकते हुए मैच टाई करा लिया। इस हार से भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए।

2 min read
Google source verification
SL vs IND 1st ODI

SL vs IND 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेला गया। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्‍तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम भी 230 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। अंत में 14 गेंदों पर सिर्फ एक रन की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया इससे पहले ही ऑलआउट हो गई। इस एक रन को नहीं बना पाने पर भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए।

'निराशाजनक रहा जब 14 गेंदों पर 1 रन चाहिए था,

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि स्कोर हासिल किया जा सकता है, बस आपको उस स्कोर को पाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की। खेल के दौरान हमारे लिए कोई निरंतर गति नहीं थी। हमने बल्ले से वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमें पता था कि स्पिनरों के आने के बाद 10 ओवर के बाद खेल शुरू हो जाएगा। शुरुआत में हमारा पलड़ा भारी था, फिर हमने कुछ विकेट खो दिए और खेल में पीछे हो गए। केएल और अक्षर वापसी कराई, लेकिन अंत में थोड़ा निराशाजनक रहा जब 14 गेंदों पर 1 रन चाहिए था। श्रीलंका ने अच्छा खेला। 

'हमें वह एक रन बनाना चाहिए था'

रोहित ने आगे कहा कि जब हमने गेंदबाजी की तो पहले 25 ओवरों में काटने की क्षमता थी और उनके लिए भी यही स्थिति थी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, दोनों टीमों के लिए सीम कम होती गई और बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो गया। यह वह जगह नहीं है, जहां आप बस आकर अपने शॉट खेल सकते हैं और रन बना सकते हैं। आपको खुद को लागू करना होगा और उस स्कोर को प्राप्त करने के लिए वास्तव में अच्छी तरह से खुद को तैयार करना होगा। खेल अलग-अलग समय पर दोनों टीमों के पक्ष में बदल गया। धैर्य बनाए रखना और खेल में बने रहना महत्वपूर्ण था। हमें वह एक रन बनाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें : Delhi Premier League: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मैच

'मुझे लगा कि हम इस स्कोर का बचाव कर सकते हैं'

वहीं, श्रीलंका के कप्‍तान चरिथ असलांका ने कहा कि मुझे लगा कि हम इस स्कोर का बचाव कर सकते हैं, लेकिन हमें उन्हें 230 से कम पर रोकने के लिए थोड़ा और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। रोशनी में बल्लेबाजी करना आसान हो गया। बाएं हाथ का बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आया तो मुझे लगा कि मैं गेंदबाजी कर सकता हूं, क्योंकि गेंद बहुत घूम रही थी। मैं मैदान में ऊर्जा और दूसरे हाफ में लड़कों के खेलने के तरीके से खुश हूं। डुनित की पारी और निसांका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।