क्रिकेट

SMAT 2024: हार्दिक पंड्या और मेरिवाला ने ढाया कहर, शमी नहीं करा पाए टीम की नैया पार, बंगाल टूर्नामेंट से बाहर

SMAT 2024, Bengal vs Baroda: सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बड़ौदा ने बंगाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

2 min read
Hardik Pandya

SMAT 2024, Bengal vs Baroda Highlights: बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया, जहां बंगाल को बड़ौदा ने 41 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए। 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में बंगाल की टीम 131 रन पर ही ढेर हो गई। हार्दिक पंड्या और लुकमान मेरीवाला ने 3-3 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बंगाल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाश्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने बड़ौदा को बेहतरीन शुरुआत दी और बंगाल के गेंदबाजों को शुरुआत में सफलता के लिए तरसाया। 10वें ओवर में सक्षम चौधरी ने बंगाल को पहली सफलता दिलाई और अभिमन्यू सिंह को 37 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। अगले ओवर में 90 के स्कोर पर ही बड़ौदा को दूसरा झटका लगा और दूसरे सलामी बल्लेबाज शाश्वत 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पंड्या ब्रदर्स कुछ खास नहीं कर पाए और बड़ौदा ने 113 तक 3 विकेट गंवा दिए। शिवालिक शर्मा के 24 और विष्णू सोलंकी के 7 गेंदों में 16 रन की बदौलत बड़ौदा ने 20 ओवर में 172 रन बना लिए। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो प्रदीप्ता प्रमाणिक ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

बंगाल की बल्लेबाजी लाइनअप हुई ध्वस्त

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत बेहद खराब रही और 31 के स्कोर पर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। यहां से टीम के जीत की उम्मीद करनी बेमानी लग रही थी। पहले तीनों विकेट लुकमान मेरीवाला ने चटकाए। इसके बाद अजीत शेठ और हार्दिक पंड्या की धारदार गेंदबाजी के सामने बंगाल की टीम 131 रन पर ही ढेर हो गई और 41 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। शहबाज अहमद ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। अब बड़ौदा सेमीफाइनल में 13 दिसंबर को मुंबई का सामना करेगी।

Published on:
11 Dec 2024 08:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर