SMAT 2024 Semifinal Highlights: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को आसानी से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
SMAT 2024 Semifinal Highlights: शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। 147 रन के लक्ष्य को मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार के शानदार अर्धशतक की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया और खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। अब वे मुंबई के खिलाफ इसी मैदान पर 15 दिसंबर को खिताब के लिए भिड़ेंगे।
कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यश धुल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज टीम को 50 के पार पहुंचाते ही 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आयूष बदोनी और हिम्मत सिंह ने कुछ देर पिच पर टिकने की कोशिश की लेकिन वेंकटेश अय्यर ने दोनों को एक के बाद एक आउट कर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। इन झटकों से दिल्ली की टीम उबर नहीं पाई और 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी। अनुज रावत ने 24 गेंदों में 33 रन की पारी खेली तो मयंक रावत 24 रन बनाकर आउट हुए।
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अर्पित गौड़ पारी की पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। सुभ्रांशू सेमापति को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेज दूसरा झटका दिया। इसके बाद हर्ष गावली और हरप्रीत सिंह ने विकेट के पतन को रोका। हर्ष 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाते हुए टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी। पाटीदार ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए तो हरप्रीत सिंह 46 रन बनाकर नाबाद रहे।