क्रिकेट

Champions Trophy 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, अब ये स्टार खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

Champions trophy 2025 को अब करीब तीन सप्‍ताह का समय शेष हैं, लेकिन कई टीमें खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। सबसे ज्‍यादा इस परेशानी का सामना साउथ अफ्रीका की टीम कर रही है, जिसका अब 8वां खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

2 min read
Jan 28, 2025

Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। यानी अब करीब तीन सप्‍ताह का समय शेष है, लेकिन अभी भी कई टीमें खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हैं। इनमें सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका की टीम है। इस टीम के कई खिलाड़ी पहले ही चोट की समस्या से जूझ रहे थे, वहीं अब इसमें एक और स्‍टान खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के स्‍क्‍वॉड में शामिल स्‍टार खिलाड़ी डेविड मिलर भी चोटिल हो गए हैं। इंजर्ड होने वाले वह साउथ अफ्रीका के 8वें खिलाड़ी हैं।

एसए 20 लीग के मैच में चोटिल हुए डेविड मिलर

डेविड मिलर सोमवार 27 जनवरी को साउथ अफ्रीका 20 क्रिकेट लीग के मौजूदा सीजन में पार्ल रॉयल्स के लिए डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, डेविड मिलर कवर्स में फील्डिंग कर रहे थे, इसी बीच पारी के 14वें ओवर में जब उन्‍होंने एक शॉट को रोकने का प्रयास किया तो वह चोटिल हो गए। इसके बाद वह सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मैदान से बाहर चले गए। उन्‍हें सावधानी से सीढ़ियां चढ़ते हुए चेंजिंग रूम में जाते देखा गया।

डेविड मिलर ने खुद किया अपनी चोट को लेकर खुलासा

मैच के बाद डेविड मिलर ने अपनी चोट को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि मेरी कमर में थोड़ी जकड़न है। बस थोड़ा सा खिंचाव है। मैं आराम करने का प्रयास कर रहा हूं, ताकि स्थिति अधिक खराब न हो। मिलर की चोट चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका का सिरदर्द बढ़ा सकती है। वहीं, लुंगी एनगिडी भी चोटिल हैं और लगातार चौथा मैच में नहीं खेल सके। उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इंजर्ड खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा साउथ अफ्रीका

बता दें कि पीठ की चोट के चलते एनरिक नॉर्किया पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। लुंगी एनगिडी की फिटनेस पर भी सवाल है तो चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड में शामिल वियान मुल्डर भी चोटिल हैं। गेराल्ड कोएट्जी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो इनके अलावा लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डेरिन डुपाविलोन और ओटनील बार्टमैन भी इंजर्ड हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका स्‍क्‍वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।

Updated on:
28 Jan 2025 02:59 pm
Published on:
28 Jan 2025 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर