Steve Smith Finger Injury: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान टेम्बा बावुमा का कैच पकड़ते समय स्टीव स्मिथ की उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट पर अपडेट के साथ स्मिथ ने बताया कि कब तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
Steve Smith Injury Update: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के दौरान टेंबा बावुमा का कैच लपकने की कोशिश में स्टीव स्मिथ अपने दाहिने हाथ की उंगली को चोटिल करवा बैठे थे। 'कम्पाउंड डिस्लोकेशन' के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में एक्स-रे के लिए भेजा गया था।
36 वर्षीय स्टीव स्मिथ भाग्यशाली रहे कि सर्जरी से बच गए। स्मिथ के पास अभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका है। यह सीरीज 25 जून से शुरू हो रही है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 12 जुलाई से शुरू होगा। आईसीसी ने स्मिथ के हवाले से लिखा कि मैं अब आठ हफ्ते तक स्प्लिंट (पट्टी) में रहूंगा। मैं शायद कुछ हफ्तों में खेल सकूं। यह मेरी कार्यक्षमता पर निर्भर करेगा।
दरअसल, जब फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग करते हुए स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का कैच टपकाया, उस वक्त बावुमा महज दो रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान के बाद उन्होंने 66 रन बना डाले। बावुमा ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के साथ शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को खिताब जिताने में मदद की।
स्मिथ ने कहा कि मैं हेलमेट पहने हुए करीब खड़ा था। हमारी योजना काफी करीब खड़े होने की थी। मैं मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के एंगल के कारण गेंद को देख नहीं पाया। यह मुश्किल था, गेंद मेरे हाथ में ठीक से नहीं आई। सौभाग्य से हाथ में कोई फ्रैक्चर नहीं था। गेंद ने सिर्फ उंगली को डिसलोकेट किया, जिसके चलते मैंने काफी देर तक दर्द महसूस किया।
इससे पहले भी स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स के मैदान पर चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा कि अब इस जगह के साथ मेरा प्यार/नफरत का रिश्ता है। मेरी यहां कुछ अच्छी यादें हैं और कुछ अच्छी नहीं भी हैं। साल 2019 में जोफ्रा आर्चर की गेंद से सिर पर चोट लगने के बाद अब मेरी उंगली डिसलोकेट हो गई। लेकिन यह क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है। मैंने यहां इस मैदान का लुत्फ उठाया है।