क्रिकेट

IPL Mega Auction 2025: मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया मालामाल

मोहम्मद शमी पिछले IPL सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन उन्हें इस साल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।

less than 1 minute read

IPL Mega Auction 2025: मोहम्मद शमी को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोहम्मद शमी को 9.75 करोड़ रुपए में टीम में शामिल करना चाहा लेकिन सनराइजर्स ने दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया।

मोहम्मद शमी पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन उन्हें इस साल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपना आईपीएल सफर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरू किया। उसके बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पंजाब किंग्स और अंत में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया।

मोहम्मद शमी 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में 109 मैचों में 127 विकेट हासिल किए हैं। 34 वर्षीय भारतीय गेंदबाज टखने की चोट से लंबे समय जूझ रहा था और हाल ही में उसने क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर में गेंदबाजी की और 7 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें टीम में देखना चाहते हैं।

Published on:
24 Nov 2024 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर