SRH vs RR: हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन बनाए। ईशान किशन ने 47 गेंद पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके।
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, 1st Innings highlights: खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन के तूफानी शतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 287 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। हैदराबाद के रजिब गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मुक़ाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मार - मार के राजस्थान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन का विशाल स्कोर बनाया। ईशान किशन ने 47 गेंद पर 11 चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 106 रनों की पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तूफानी अंदाज में (45) रन जोड़े। चौथे ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा ने अभिषेक शर्मा को आउटकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (24) रन बनाये।
हैदराबाद का दूसरा विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा। ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (67) रन बनाये। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में (30) हाइनरिक क्लासन 14 गेंदों में (34) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा (सात) और अभिनव मनोहर (शून्य) को तुषार देशपांडे ने आउट किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से देशपांडे के अलावा महीश तीक्षणा ने दो और संदीप शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।