क्रिकेट

क्रिकेट मैच टाई होने के बाद कब खेला जाता है सुपर ओवर और कब नहीं, जान लें नियम

ICC के नियमों के अनुसार जब भी कोई टी20 मुक़ाबला टाई होता है तो मैच का रिजल्ट पाने के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया जाता है। लेकिन वनडे क्रिकेट के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है।

2 min read

India vs Srilanka ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला कोलंबो के प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला टाई हो गया। बावजूद इसके सुपर ओवर नहीं खेला गया। आम तौर पर जब मुक़ाबले टाई होता है तो मैच का रिजल्ट निकालने के लिए एक - एक ओवर का मैच खेला जाता है। जिसे हम सुपर ओवर कहते हैं। लेकिन इस मुक़ाबले में ऐसा नहीं हुआ। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं सुपर ओवर से जुड़े नियम और प्रावधानों को।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के अनुसार जब भी कोई टी20 मुक़ाबला टाई होता है तो मैच का रिजल्ट पाने के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया जाता है। लेकिन वनडे क्रिकेट के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। वनडे में हर सीरीज के लिए नियम अलग-अलग होते हैं। वनडे क्रिकेट में सुपर ओवर का प्रावधान बड़े पैमाने पर केवल बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए रखा गया है।

क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन वनडे मुकाबलों में सुपर ओवर का इस्तेमाल हुआ है। पहला 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में। इस न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच में सुपर ओवर भी टाई हो गया था और अंत में बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को चैम्पियन घोषित किया गया था। जिसकी बाद में जमकर आलोचना हुई थी।

इसके अलावा 2020 में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेला गया वनडे मैच एकमात्र ऐसा द्विपक्षीय वनडे मैच है जिसमें सुपर ओवर हुआ था। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि दोनों देशों के बीच सीरीज शुरू होने से पहले यह नियम तय कर लिया गया था। जैसा की हमने बताया कि हर सीरीज के लिए नियम अलग-अलग होते हैं। वनडे मैच में आखिरी सुपर ओवर पिछले साल वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले के दौरान हुआ था।

Updated on:
03 Aug 2024 07:56 pm
Published on:
03 Aug 2024 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर