क्रिकेट

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: अंजिक्य रहाणे नहीं श्रेयस अय्यर करेंगे मुंबई की कप्तानी, पृथ्वी शॉ की भी हुई वापसी

पहले रिपोर्ट्स आई थी कि रहाणे ही मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई का नेतृत्व करेंगे। लेकिन टी20 फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए अय्यर को कप्तान बनाया गया है।

2 min read
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है। इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी गई है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज और रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे बतौर बल्लेबाज अय्यर के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे।

पहले रिपोर्ट्स आई थी कि रहाणे ही मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई का नेतृत्व करेंगे। लेकिन टी20 फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए अय्यर को कप्तान बनाया गया है। एमसीए की सीनियर चयन समिति ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठक की है। एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, 'अय्यर सैयद मुश्ताक अली के लिए मुंबई की टी20 टीम की अगुआई करेंगे और शॉ को भी शामिल किया गया है। रहाणे अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे क्योंकि एमसीए को लगता है कि अय्यर इस प्रारूप के लिए सही विकल्प हैं।

अय्यर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 का खिताब जीता चुके हैं। इस टीम में पृथ्वी शॉ कि भी वापसी हुई है। इससे पहले शॉ को फिटनेस कारणों से रणजी ट्रॉफी के मैच से बाहर कर दिया गया था। एमसीए का मानना है कि पृथ्वी ने अपनी फिटनेस में सुधार किया है और वो सफेद गेंद के क्रिकेट में टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।

इसके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे, मुशीर खान और तुषार देशपांडे अभी भी अपनी चोटों से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और यही मुख्य कारण है कि एमसीए ने उन्हें नहीं चुना। इसके अलावा भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं। उनका चयन मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के लिए नहीं किया गया है।

मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस और जुनेद खान।

Updated on:
17 Nov 2024 04:59 pm
Published on:
17 Nov 2024 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर