क्रिकेट

Syed Mushtaq Ali Trophy: सेमीफाइनल का शेड्यूल हुआ साफ, मुंबई समेत इन 4 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final Schedule: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल की तस्‍वीर साफ हो गई है। पहला सेमीफाइनल बड़ौदा बनाम मुंबई तो दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली बनाम मध्य प्रदेश होगा। आइये आपको बताते है कि आप इन मुकाबलों को कब और कहां देख सकते हैं?

less than 1 minute read

Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final Schedule: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल की तस्‍वीर साफ हो गई है। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद 4 टीमें मुंबई, बड़ौदा, दिल्‍ली और मध्‍य प्रदेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने बंगाल को हराया तो मुंबई ने विदर्भ, दिल्ली ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को शिकस्‍त दी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 13 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे। पहला सेमीफाइनल सुबह 11 बजे से बड़ौदा और मुंबई के बीच तो दूसरा सेमीफाइनल शाम 4.30 बजे से दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला रविवार 15 दिसंबर को बेंगलुरु में ही खेला जाएगा।

Syed Mushtaq Ali Trophy Live Streaming

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। वहीं, इन मुकाबलों का टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनल्‍स पर देख सकते हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट से जुड़ी अन्‍य खबरों के लिए आप पत्रिका.कॉम के क्रिकेट पेज पर जा सकते हैं।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले पर एक नजर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। बड़ौदा ने बंगाल को 41 रनों से शिकस्‍त दी। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को चार विकेट से हराया। जबकि मुंबई ने विदर्भ के 222 रन के टारगेट को चेज करते हुए चार विकेट शिकस्‍त दी। इसी तरह दिल्ली ने अनुज रावत के 73 रन और प्रिंस यादव (3/36) की शानदार गेंदबाजी के दम पर यूपी को 19 रनों से शिकस्‍त दी।

Published on:
12 Dec 2024 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर