कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ WTC स्टैंडिंग में भारत शीर्ष पर बना हुआ है।
India vs Bangladesh 2nd Test: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए वर्षा प्रभावित दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत ने अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए घरेलू मैदान पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती।
कानपुर टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा, इस पिच पर परिणाम हासिल करना शानदार प्रयास था। हम यह जोखिम लेने के तैयार थे। आप जानते हैं कि जब तेजी से रन बनाते हैं तो आप कम स्कोर पर आउट भी हो सकते हैं। हम इसके लिए तैयार थे, भले ही 100 या 120 रन पर टीम आउट हो जाए।
इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश दीप की जमकर सराहना करते हुए कहा, वह अच्छा खेल रहा। घरेलू क्रिकेट उसने काफी खेला है। जब आप ऊंचाई पर पहुंचते हैं तो आप बहुत सारे ओवर फेंके होते हैं। उसके पास गुणवक्ता और कौशल है। वह लंबे स्पैल भी डाल सकता है।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो हार से बेहद निराश नजर आए। उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, चेन्नई टेस्ट मैच में भारत के छह विकेट गिरने के बाद दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमें इन मौकों पर ध्यान देने की जरूरत है कि कैसे विकेट हासिल करें। उस साझेदारी की वजह से हम मैच हार गए।