Gautam Gambhir Reached Kalighat Temple: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां काली के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। गंभीर के मां काली के दर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Gautam Gambhir Reached Kalighat Temple before IND vs ENG 1st T20: ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम बुधवार 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां काली के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया और शायद उन्होंने भारतीय टीम के लिए आगामी सीरीज में सफलता की मन्नत भी मांगी होगी। गंभीर के मां काली के दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के कालीघाट मंदिर पहुंचने के वायरल वीडियो में वह मंदिर के अंदर ग्रे कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह देवी की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं। उनके आसपास मंदिर के पुजारी और उनके सुरक्षाकर्मी खड़े नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह मंदिर के बाहर जाते नजर आते हैं। फैंस इस वीडियो को लाइक करते हुए खूब कमेंट कर रहे हैं।
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने आलोचनाओं का सामना कर रहे भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें और समय दिए जाने की आवश्यकता है। उनकी यह टिप्पणी भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मैच से ठीक पहले आई है, जहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर 2024 में अहम टेस्ट सीरीज हारने के बाद जल्दी वापसी की उम्मीद करेंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज और फिर बीजीटी गंवाने के बाद गंभीर और उनके सहयोगी स्टाफ के दृष्टिकोण पर बहुत सारे सवाल उठाए गए हैं।
कोलकाता में भारत बनाम इंग्लैंड के पहले टी20 मैच से पहले एएनआई से बात करते हुए गांगुली ने गंभीर को और समय दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ से कमान संभाले हुए उन्हें कुछ ही महीने हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कोच के रूप में आईपीएल चैंपियन को सफलता दिलाई है। उन्होंने कहा कि वह गंभीर के दृष्टिकोण से खुश हैं।