भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज में युवा भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा।
Team India: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे मैच में पलटवार करते हुए मेहमान टीम ने मेजबानों पर 336 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले को 22 रन से जीतकर बढ़त कायम की थी, जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-2 से बराबर की।
इंग्लैंड से पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से बराबरी के बाद अब भारतीय टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी। दोनों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद और दूसरा दिल्ली में खेला जाएगा।
भारत vs वेस्टइंडीज - पहला टेस्ट (2 से 6 अक्टूबर 2025) - स्थान, अहमदाबाद - 9ः30 AM IST
भारत vs वेस्टइंडीज - दूसरा टेस्ट (10 से 14 अक्टूबर 2025) - स्थान, दिल्ली - 9ः30 AM IST
अक्टूबर में वेस्टइंडीज के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवंबर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा, जबकि दूसरी मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम अब 2025 में अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।