क्रिकेट

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान, Border Gavaskar Trophy 2024-25 समेत 11 मैचों का शेड्यूल जारी

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज मंगलवार को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए वेन्‍यू के साथ शेड्यूल जारी कर दिया गया है। खास बात ये है कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के जारी शेड्यूल में एक डे-नाइट टेस्‍ट भी शामिल है।

2 min read

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज मंगलवार को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए वेन्‍यू के साथ शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच दो चार दिवसीय मैच और एक तीन दिवसीय मैच खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टेस्ट टीम और भारत ए के खिलाड़ी शामिल होंगे और बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी टीम के लिए अपने दावे पेश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भारतीय पुरुष और महिला टीमें ऑस्ट्रेलिया में 69 दिनों में आठ अलग-अलग स्थानों पर कुल 11 मैच खेलेंगी।

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले चयन के लिए दावा पेश करेंगे खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए मैच क्रमशः मैकाय (31 अक्टूबर-3 नवंबर) और एमसीजी (7-10 नवंबर) में ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले जाएंगे, जबकि भारत का आंतरिक मैच वाका ग्राउंड (15 -17 नवंबर) में होगा। इसके जरिए खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले चयन के लिए अपना दावा पेश करेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम दिसंबर में तीन एकदिवसीय मैचों में भारत से भिड़ेगी।

सीए प्रमुख पीटर रोच ने दी ये जानकारी

सीए प्रमुख पीटर रोच ने कहा कि 2024-25 की गर्मियों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आयोजन किया जाएगा। ये 30 से अधिक वर्षों से जारी दो दिग्गजों के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला है। इसके साथ ही महिला वनडे के साथ-साथ और उससे पहले दो महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए मैचों का आयोजन हमारे प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा होगा।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए सीरीज

- 31 अक्टूबर- 3 नवंबर 2024 - ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैकाय

- 7 नवंबर-10 नवंबर 2024 - एमसीजी, मेलबर्न

भारत पुरुष टीम का आंतरिक मैच

-15 नवंबर-17 नवंबर - वाका ग्राउंड, पर्थ

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल

- 22-26 नवंबर 2024 - पर्थ स्टेडियम, पर्थ

- 6-10 दिसंबर 2024 - एडिलेड ओवल, एडिलेड (डे/नाइट)

- 14-18 दिसंबर 2024 - गाबा, ब्रिस्बेन

- 26-30 दिसंबर 2024 - एमसीजी, मेलबर्न

- 3-7 जनवरी 2025 - एससीजी, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला वनडे सीरीज

- 5 दिसंबर 2024 - एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन (डे/नाइट)

- 8 दिसंबर 2024 - एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन (डे)

- 11 दिसंबर 2024-  वाका ग्राउंड, पर्थ (डे/नाइट)

Published on:
28 May 2024 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर