भारत के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ICC ODI Ranking में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर काबिज हैं।
ICC ODI Ranking: आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-10 में बने हुए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वैन डेर ड्यूसेन एक स्थान उछाल के साथ 10वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।
भारत के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ICC ODI Ranking में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर काबिज हैं। पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी फखर जमान एक स्थान के सुधार के साथ अब 9वें नंबर पर पहुंच गए।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और दक्षिण अफ्रीका के पॉल स्टर्लिंग ने एक-एक स्थान की छलांग लगाते हुए क्रमशः 20वें, 21वे और 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को 4 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। ईशान अब 56वें नंबर पर हैं।
आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने दो स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वही, भारत के ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अपना स्थान बचाए रखने में सफल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह 8वें जबकि मोहम्मद सिराज 10वें नंबर पर है। चोट की वजह से लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे भारत के मोहम्मद शमी 12वें स्थान पर हैं। हालाकि रवींद्र जडेजा को एक स्थान फिसलकर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।