क्रिकेट

NZ vs PAK: टिम सीफर्ट ने मार-मार कर पाकिस्तानी गेंदबाजों का किया बुरा हाल, न्यूजीलैंड ने 4-1 से टी-20 सीरीज की अपने नाम

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पाकिस्तान से 4-1 से अपने नाम कर ली है।

2 min read
Mar 26, 2025

New Zealand vs Pakistan, 5th T20: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन बुधवार को पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में 60 गेंद शेष रहते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान आगा, शादाब खान और मोहम्मद हारिस ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके। जवाब में न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पाकिस्तान से 4-1 से अपने नाम कर ली।

टिम सीफर्ट ने 38 गेंद में ठोके 97 रन

पाकिस्तान से मिले 129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ओपनर टिम सीफर्ट और फिन एलन के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई, जिससे न्यूजीलैंड टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। इस साझेदारी को सुफियान मुकीम ने 6.2वें ओवर में तोड़ा। फिन एलन 12 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के संग 27 रन बनाकर आउट हुए। हालाकि जब जीत नजदीक ही थी कि तभी मार्क चैपमैन भी 7 गेंद में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम सीफर्ट ने डेरिल मिशेल संग मिलकर 10 ओवर में ही टीम को आसानी से जीत दिला दी। टिम सीफर्ट जहां 38 गेंद में 6 चौके और 10 छक्के संग 97 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि डेरिल मिशेल ने नाबाद 2 रन बनाए। टिम सीफर्ट अपने पहले शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह गए। यह टिम सीफर्ट के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक रहा। शानदार प्रदर्शन की वजह से टिम सीफर्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

जेम्स नीशम ने पांच विकेट चटकाए

वेलिंग्टन में हुए सीरीज के पांचवे और आखिरी टी-20 मैच में जेम्स नीशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर पाकिस्तान के अब्दुल समद, शादाब खान, जहांदाद खान, सलमान आगा और सुफियान मुकीम को पवेलियन की राह दिखाई। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला 5 विकेट हॉल है। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। उनके अलावा कीवी टीम के लिए जैकब डफी ने 2 विकेट झटके, जबकि बेन सियर्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

सलमान अली आगा का अर्द्धशतक हुआ बेकार

न्यूजीलैंड से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। उसने शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों के विकेट महज 25 रन तक गंवा दिए थे। इस झटके से पाकिस्तान की टीम आखिर तक उबर नहीं पाई। हालाकि कप्तान सलमान अली आगा ने अर्द्धशतक ठोक पाकिस्तान को शर्मनाक स्थिति से बचाया, जिसमें शादाब खान और मोहम्मद हारिस ने भी महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। सलमान अली आगा ने 39 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के संग 51 रन बनाए, जबकि शादाब खान और मोहम्मद हारिस ने क्रमशः 28 और 11 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने 2 सफलताएं अर्जित कर ली।

Also Read
View All

अगली खबर