Steve Smith Injury: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जाने वाली आखिरी टेस्ट सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी हैं। अगर वह फिट नहीं होते तो ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बदल सकता है।
Steve Smith Injury: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दो मैचों की इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खेमे से खबर आ रही है कि घोषित कप्तान स्टीव स्मिथ चोटिल हैं, उनके सीरीज खेलने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में टीम का कप्तान बदला जा सकता है। इस सीरीज में उनके डिप्टी चुने गए ट्रैविस हेड कप्तानी सौंपी जा सकती है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में नियमित खिलाड़ी के तौर पर अपनी जगह पक्की करने के बाद पिछले साल ट्रैविस हेड को उपकप्तान बनाया गया था। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस के डिप्टी के तौर पर काम किया था, जहां भारत को मेजबान टीम ने 3-1 से हराया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए स्मिथ को कप्तान घोषित किया था, लेकिन स्मिथ चोटिल हो गए हैं और अगर वह सीरीज से बाहर होते हैं तो हेड कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
श्रीलंका दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी। ये मुकाबला जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले WTC फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की नजर श्रीलंका को हराकर WTC फाइनल खेलने पर होगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में स्टीव स्मिथ की चोट को लेकर कहा गया है कि स्मिथ इस सप्ताह के अंत में दुबई में टेस्ट टीम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी चोट को लेकर विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी। जैसे ही उनकी इंजरी पर कोई अपडेट आता है तो उसे शेयर किया जाएगा।
पहला टेस्ट - 29 जनवरी-2 फरवरी (गॉल)
दूसरा टेस्ट - 6 फरवरी-10 फरवरी (गॉल)