क्रिकेट

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल के बचे हुए मुक़ाबले खेलने के लिए भारत वापस आया ये दिग्गज

36 वर्षीय बोल्ट को MI ने पिछली मेगा नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाएं हाथ के इस अनुभवी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि वह आज भी दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं।

2 min read
May 14, 2025

Trent boult, Mumbai Indians, IPL 2025: तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों में खेलने का फैसला किया है, जो मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। इस सीजन टीम की शुरुआत कमजोर रही थी, लेकिन बाद में शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से अपनी जगह बनाई, जिसमें बोल्ट का योगदान अहम रहा।

36 वर्षीय बोल्ट को MI ने पिछली मेगा नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाएं हाथ के इस अनुभवी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि वह आज भी दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। वे न केवल MI के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 8.49 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। SRH के खिलाफ 4 विकेट पर 26 रन की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

मुंबई इंडियंस उन टीमों में से एक है, जिन्हें IPL के पुनर्निर्धारण से सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है। टीम को अभी भी अपने तीन प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। ये खिलाड़ी हैं – दक्षिण अफ्रीका के रायन रिकल्टन और कोर्बिन बॉश, तथा इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स।

मंगलवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने घोषणा की कि आईपीएल में खेलने वाले उनके खिलाड़ियों को दी गई NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) केवल 25 मई तक वैध है, जो टूर्नामेंट की मूल समाप्ति तिथि थी। बोर्ड ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर BCCI के साथ मिलकर आगे की योजना बना रहा है। रिकल्टन और बॉश WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं, और CSA के अनुसार, उन्हें मई के अंत तक राष्ट्रीय टीम से जुड़ना होगा।

विल जैक्स की बात करें तो ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ECB (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने सभी इंग्लिश खिलाड़ियों को आदेश दिया है कि वे 29 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए समय पर इंग्लैंड लौटें।

Published on:
14 May 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर