क्रिकेट

U19 Asia Cup 2024: बांग्लादेश से हारकर भारत ने गंवाया खिताब, एक दिन में 3 जगह हारी टीम इंडिया

U19 Asia Cup 2024: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम अंडर 19 एशिया कप 2024 के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से हार गई।

less than 1 minute read
U19 Women's Asia Cup 2024

U19 Asia Cup 2024: 8 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छा नहीं रहा, जहां सबसे पहले मेंस क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में धूल चटाई। दुबई में अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताबी मुकाबला खेला गया, जहां बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया। इस तरह एक ही दिन भारतीय क्रिकेट फैंस को तीन जगह से निराशा हाथ लगी।

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में रौंदकर फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम के हौसले बुलंद थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी लय बरकरार नहीं रही। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। इसके बाद 66 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। चौथे विकेट के लिए बांग्लादेश की ओर से एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इसके बाद फिर से विकटों का पतन शुरू हुआ और पूरी टीम 198 पर ढेर हो गई।

नहीं चला कोई भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम को जीत के लिए 199 रन बनाने थे लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और 24 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान सिद्धार्थ के साथ कार्तिकेय ने विकेटों के पतझड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन बांग्लादेश की आंधी के आगे ज्यादा देर यह दोनों भी नहीं टिक सके। कप्तान मोहम्मद अमान और हार्दिक राज ने 20 प्लस की पारी जरूर खेली लेकिन टीम को जीत के करीब भी नहीं ले जा पाए और टीम इंडिया 59 रन से मुकाबला हार गई। यह बांग्लादेश की लगातार दूसरी खिताबी जीत है।

Updated on:
08 Dec 2024 05:41 pm
Published on:
08 Dec 2024 05:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर