क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction: कभी शोएब अख्तर से होती थी तुलना, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गया 157 की स्पीड से फेंकने वाला ये गेंदबाज

आईपीएल के इतिहास में उमरान सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। 2022 में उन्होंने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

less than 1 minute read

Umran Malik, IPL 2025 Mega Auction: कभी अपनी रफ्तार की दम पर सब के दिलों में छाने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बड़ा झटका लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। मलिक का बेस प्राइज़ मात्र 75 लाख रुपये था, लेकिन उनके लिए किसी भी फ्रेंचाईजी ने रुचि नहीं जताई।

आईपीएल के इतिहास में उमरान सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उमरान ने साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उस आईपीएल में हैदराबाद ने उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल में उमरान मलिक ने अब तक कुल 26 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2023 में उमरान ने खेले 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किए थे और उनका इकॉनमी 10.85 का रहा था। पिछले दो सीजन से उमरान अपनी लाइन एंड लेंथ से भटके हुए नजर आए हैं, जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ा है।

Published on:
25 Nov 2024 07:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर