क्रिकेट

टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड! नहीं थम रहा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ अब मात्र इतनी गेंद पर ठोका शतक

वैभव ने इस मुक़ाबले में 10 छक्के और 13 चौके की मदद से 78 गेंदों में 143 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा।

2 min read
Jul 05, 2025
14 वर्षीय युवा भारतीय बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी। (फोटो सोर्स: X@/cricbuzz)

Vaibhav Suryavanshi, IND Under-19 vs England U19, 4th Youth ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्सेस्टर में खेले जा रहे पांच मैचों की अंडर-19 वनडे सीरीज़ के चौथे मुकाबले में महज़ 14 साल के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। सूर्यवंशी ने मात्र 52 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शतक पूरा कर लिया, यह अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे तेज शतक है।

143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

वैभव ने इस मुक़ाबले में 10 छक्के और 13 चौके की मदद से 78 गेंदों में 143 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा। युवा खिलाड़ी ने पहली गेंद से आक्रामक रुख अपनाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए वॉर्सेस्टर के न्यू रोड मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी।

पिछले मुक़ाबले में ठोके थे 86 रन

इससे पहले 2 जुलाई को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भी सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके लगाए थे। उस मैच में उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने बारिश से प्रभावित 40 ओवर के मुकाबले में 269 रनों का लक्ष्य मात्र 34.3 ओवर में हासिल कर लिया था। उस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था।

हर मैच में 40 से अधिक रन बनाए हैं

सूर्यवंशी इस सीरीज़ में लगातार शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले गए हर मैच में 40 से अधिक रन बना चुके हैं। उनकी पारियों ने भारतीय अंडर-19 टीम को सीरीज़ में बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह इस समय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाया था। यह आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक था।

Updated on:
05 Jul 2025 06:17 pm
Published on:
05 Jul 2025 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर