क्रिकेट

दिल्ली-मुंबई सहित 10 टीमों ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, इन टीमों का नहीं खुला खाता, देखें अंक तालिका

VHT 2025-26 Points Table: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में 10 टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखने में सफल रहीं, तो 10 टीमें जीत का खाता भी नहीं खोल सकीं।

2 min read
Dec 26, 2025
रोहित शर्मा (फोटो- IANS)

Vijay Hazare Trophy 2025-26 Points Table: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप में 26 दिसंबर को 16 मुकाबले खेले गए, जबकि प्लेट ग्रुप में तीन मैच आयोजित हुए। इन कुल 19 मुकाबलों में कई रोमांचक मैच देखने को मिले। रोहित शर्मा दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए, तो विराट कोहली ने एक बार फिर रन बरसाए और 77 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।

इस दिन खेले गए 19 मुकाबलों में से 10 टीमों ने लगातार दूसरी जीत हासिल की, जबकि 10 टीमों को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। एलीट ग्रुप में दिल्ली, ओडिशा, मुंबई, पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बड़ौदा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं पुडुचेरी, राजस्थान, चंडीगढ़, हैदराबाद, असम, सिक्किम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और सर्विसेज को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

प्लेट ग्रुप के रिजल्ट

प्लेट ग्रुप में बिहार ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपने दूसरे मुकाबले में मणिपुर को 15 रनों से हराया। हालांकि टीम के लिए बुरी खबर यह रही कि वैभव सूर्यवंशी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश ने अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि मिजोरम की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हार गई।

अगर आंकड़ों की बात करें तो प्लेट ग्रुप में सबसे ज्यादा रन अभी भी वैभव सूर्यवंशी के नाम हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 190 रन बनाए थे। दूसरी ओर देवदत्त पडिक्कल ने लगातार दूसरा शतका जड़ा और दो मैचों में 271 रन बनाकर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हैं। इसके अलावा ध्रुव शोरे ने भी लगातार दूसरा शतक लगाया और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। समर गज्जर 215 रनों के साथ तीसरे, आर्यन जुयाल 214 रनों के साथ चौथे, स्वास्तिक संभल 212 रनों के साथ पांचवें और विराट कोहली 208 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं। अब तक सिर्फ इन्हीं छह बल्लेबाजों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो दीपराज गोयंकर ने 9 विकेट हासिल किए हैं, जबकि जीशान अंसारी और राज लिंबानी ने 8-8 विकेट चटकाए हैं। देवेंद्र सिंह बोरा और अभिलाष सेठी ने 7-7 विकेट लिए हैं, वहीं वरुण कौशिक ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

Vijay Hazare Trophy Elite Group A

स्थितिटीममैचजीतहाररद्दअंकनेट रनरेट
1MP22008+1.058
2KAR22008+0.323
3KER21104+1.357
4TN21104+0.947
5JHKD21104+0.556
6TRI21104-0.689
7RAJ20200-1.720
8PDC20200-1.998

Vijay Hazare Trophy Elite Group B

स्थितिटीममैचजीतहाररद्दअंकनेट रनरेट
1UP22008+3.110
2JK22008+2.252
3BRD22008+0.807
4VID21104+0.802
5BEN21104-0.703
6ASM20200-1.568
7HYD20200-1.730
8CDG20200-3.141

Vijay Hazare Trophy Elite Group C

स्थितिटीममैचजीतहाररद्दअंकनेट रनरेट
1MUM22008+1.896
2PUN22008+1.031
3GOA22008+0.412
4MAH21104+1.633
5HP21104+0.870
6CG20200-0.793
7UTK20200-1.460
8SKM20200-4.181

Vijay Hazare Trophy Elite Group D

स्थितिटीममैचजीतहाररद्दअंकनेट रनरेट
1Delhi22008+0.869
2Odisha21104+1.408
3Gujarat21104+0.712
4Haryana21104+0.293
5Railways21104+0.039
6Andhra21104-0.446
7Saurashtra21104-0.682
8Services20200-1.864

Vijay Hazare Trophy Plate Group

स्थितिटीममैचजीतहाररद्दअंकनेट रनरेट
1BIH22008+4.120
2NGL21104+0.623
3MGLY21104+0.157
4MNP21104-0.101
5ARNP21104-3.620
6MIZ20200-1.140
Also Read
View All

अगली खबर