क्रिकेट

Virat Kohli Test Record: विराट कोहली ने अपने नाम किया टेस्ट क्रिकेट का अनचाहा रिकॉर्ड, इन 3 भारतीयों से पिछड़े

Most Test Runs by Indians: विराट कोहली 9000 टेस्ट रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

less than 1 minute read

Most Test Runs by Indians: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे पहले मैच में 9,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि, इनमें से कोहली (197) पारी के हिसाब से इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे स्लो बल्लेबाज रहे।

35 वर्षीय बल्लेबाज, जिन्होंने अब तक साल 2024 में कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं जड़ा था, ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 31वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। विराट कोहली इंग्लैंड के जो रूट (12,716 रन) के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ओवरऑल सूची में वह 18वें स्थान पर हैं। ग्लेन फिलिप्स ने अंततः कोहली की पारी का अंत 70 रनों पर किया, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

सरफराज रहे दिन के अंत तक नाबाद

तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 231/3 था। सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं और भारत पहली पारी में 46 रनों पर ढेर होने के बाद 125 रनों से पीछे है, जो घरेलू मैदान पर उनका न्यूनतम स्कोर है। यशस्वी जायसवाल (35) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (52) के विकेट गिरने के बाद कोहली और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।

Published on:
18 Oct 2024 08:29 pm
Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर