क्रिकेट

अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अमरीकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए।

less than 1 minute read

Virat Kohli and Anushka Sharma: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुंबई स्थित नेस्को में 20 अक्टूबर को अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए। आयोजकों ने अग्रिम पंक्ति में बैठे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। वीडियो में अनुष्का शर्मा को ताली बजाते हुए लोगों के साथ वातावरण का आनंद लेते हुए देखा गया, जबकि कोहली मुस्कुरा रहे थे।

आयोजकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, विराट और अनुष्का ने आज मुंबई में कृष्णा दास लाइव में हमारे साथ शामिल हुए, आशीर्वाद लिया और शांत वातावरण से जुड़े। उनकी उपस्थिति ने सामूहिक भक्ति को और बढ़ा दिया, जिससे सभा और भी विशेष हो गई।

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कृष्णा दास के कीर्तन में शामिल हुए हैं। इससे पूर्व भी इस साल की शुरुआत में दोनों को लंदन में कृष्णा दास के कीर्तन में शामिल होते हुए देखा गया था।

बेंगलुरु से मुंबई पहुंचे थे विराट कोहली

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से मिली भारतीय टीम की हार के बाद विराट कोहली सीधे मुंबई पहुंचे थे। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में विराट कोहली जहां पहली पारी में खाता खोल नहीं सके थे, वहीं दूसरी पारी में 70 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मैच 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में खेला जाएगा।

Updated on:
21 Oct 2024 06:09 pm
Published on:
21 Oct 2024 06:08 pm
Also Read
View All
ICC की पाकिस्तान को खुली चेतावनी: नहीं खेलने मिलेगी द्विपक्षीय सीरीज़, एशिया कप से बाहर, लगेगी PSL में विदेशी खिलाड़ियों की NOC पर भी रोक!

T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश की जगह लेने के लिए ICC का निमंत्रण स्वीकारा, जय शाह को दिया धन्यवाद

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में बवाल, BCB के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने रोका RCB का ‘विजयरथ’, 7 विकेट से जीत के साथ टॉप 2 में पहुंची, प्लेऑफ की रेस में अब भी सभी टीमें

अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का धमाका, 7 विकेट से हारी न्यूजीलैंड, बिना मैच जीते सुपर 6 में एंट्री, जानें कैसे

अगली खबर