क्रिकेट

Virat Kohli, DEL vs RLY Score Update: 13 सालों का इंतजार, 15 गेंदों में हुआ खत्म, बोल्ड होने के बाद सिर झुकाकर पवेलियन लौटे विराट

Virat Kohli, DEL vs RLY Score Update: दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।

2 min read
Jan 31, 2025

Virat Kohli, DEL vs RLY Score Update: विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने हजारों की संख्या में स्टेडियम पहुंचे फैंस तब निराश हुए जब वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने 15 गेंदों का सामने का किया और हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कोहली 13 साल के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे हैं और उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में 80 के दशके बाद इतनी संख्या में घरेलू क्रिकेट मैच देखने दर्शक पहुंचे। हालांकि कोहली की पारी सिर्फ 15 गेंदों तक चल पाई और वह दिल्ली के कुल रन स्कोर में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए।

गाजियाबाद में खेला था 13 साल पहले घरेलू मैच

विराट कोहली ने आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। वह रेलवे के खिलाफ इस मैच में सिर्फ एक चौका लगा सके और हिमांशु की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इससे पहले अर्पित राणा 10 और यश धुल 32 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। दिल्ली अभी भी रेलवे की पहली पारी के स्कोर से 150 रन पीछे है। रेलवे ने पहले दिन 67.4 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने अपने सभी विकेट गंवाने के बाद 241 रन बनाए थे। रेलवे की ओर से उपेंद्र यादव ने 95 रन की पारी खेली।

उपेंद्र ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए 177 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 95 रन बनाए। उन्होंने कर्ण शर्मा के साथ 104 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 106 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और हिमांशु सांगवान के साथ 59 रन की साझेदारी की। दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने दो-दो विकेट लिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने 10 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 41 रन बना लिए थे। तब यश धुल और सनत सांगवान नाबाद थे।

पहले दिन छा गए Upendra Yadav

अंतिम सत्र में उपेंद्र ने स्ट्राइक रोटेशन को मिलाते हुए आक्रमण किया। दूसरी तरफ, सांगवान ने शिवम शर्मा को लगातार दो छक्के लगाकर अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया। उपेंद्र शतक बनाने के लिए तैयार थे, लेकिन पांच रन पहले ही कैच आउट हो गए, जहां वह सुमित की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे। सुमित ने सांगवान को 29 रन पर आउट करके रेलवे की पारी समाप्त की।

Updated on:
31 Jan 2025 11:22 am
Published on:
31 Jan 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर