क्रिकेट

विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, रोहित समेत ये स्‍टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे अंतिम लीग मैच

Virat Kohli Return in Ranji Trophy: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे स्‍टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के अंतिम दौर के लीग मैचों में नहीं खेलेंगे। वहीं, विराट कोहली की 13 साल बाद तो केएल राहुल की 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी।

2 min read
Jan 28, 2025
पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली

Virat Kohli Return in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के अंतिम लीग चरण के मैच में विराट कोहली और केएल राहुल घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं। विराट कोहली की 13 साल बाद तो केएल राहुल की 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होने जा रही है। अंतिम दौर के मैच 30 जनवरी से देश भर के विभिन्न स्थानों पर शुरू होंगे। विराट कोहली दिल्‍ली की टीम में शामिल हो चुके हैं। उन्‍होंने मंगलवार को दिल्‍ली के अभ्‍यास सत्र में भी हिस्‍सा लिया। वहीं, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दूसरे चरण में हिस्‍सा लिया था, लेकिन अब वह अंतिम लीग चरण के मैच में नहीं खेलेंगे।

बीसीसीआई के निर्देश के बाद हो रही वापसी

बीसीसीआई के नियमित टेस्ट खिलाड़ियों को दिए गए निर्देश के बाद रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट में वापसी की। गिल ने कर्नाटक के खिलाफ मैच में शतक जड़कर सफलता का स्वाद चखा, जबकि जडेजा ने सौराष्ट्र को दिल्ली को हराने में मदद करने के लिए दस विकेट झटके। हालांकि, रोहित, जायसवाल और पंत विफल रहे।

रोहित, यशस्‍वी और श्रेयस अय्यर बाहर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शमा ने करीब एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। हालांकि वह वापसी पर फ्लॉप रहे। एक बार नहीं, बल्कि दो बार। जम्मू और कश्मीर के खिलाफ हिटमैन ने सिर्फ 3 और 28 रन बनाए। इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए 30 जनवरी को मेघालय के खिलाफ मुंबई के लिए अंतिम लीग चरण मैच नहीं खेलेंगे। उनके साथ मुंबई के मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी ये मैच नहीं खेलेंगे। वह भी अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। इसी तरह यशस्वी जायसवाल शिविर के चलते ये मैच नहीं खेलेंगे।

विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दिल्‍ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैच से 13 साल में पहली बार रणजी में वापसी करेंगे। गर्दन में मोच के कारण वह सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब वह ठीक हो गए हैं और उन्हें अंतिम दौर के लिए टीम में शामिल किया गया है।

वहीं, कर्नाटक के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को हरियाणा के खिलाफ मैच में शामिल किया गया है। कोहली की तरह राहुल भी चोट के कारण पंजाब के खिलाफ दूसरे चरण के पहले दौर के मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने आखिरी बार 2015 में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इसके अलावा रियान पराग की भी रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी।

ऋषभ पंत बाहर तो रवींद्र जडेजा फिर से मचाएंगे धमाल

सात साल बाद घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत फ्लॉप रहे। सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी करने के प्रस्ताव को ठुकराने वाले कीपर-बल्लेबाज ने दो पारियों में सिर्फ 1 और 17 रन बनाए। अब उन्होंने रेलवे के खिलाफ टीम के अंतिम लीग चरण के मैच से बाहर होने का विकल्प चुना है। वहीं, वापसी के दौरान शतक जड़ टीम को जिताने वाले शुभमन गिल के आगे खेलने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है तो सौराष्‍ट्र की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा खेलते नजर आएंगे।

Updated on:
28 Jan 2025 02:55 pm
Published on:
28 Jan 2025 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर