क्रिकेट

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने लिया संन्यास, टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा, रोहित शर्मा से गले मिलते हुए फूट फूट कर रोए

IND vs SA Highlights: बारबाडोस में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीता और इस मैच के बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

2 min read

Virat Kohli Retirement from T20 International: 29 जून का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए फिर यादगार बन गया। बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 16 साल के बाद खिताब जीता। भारत ने 11 साल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती तो 13 साल के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक सितारा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से हमेशा के लिए गायब हो गया। मुकाबला में 76 रनों की बेसकीमती पारी खेलने वाले विराट कोहली ने खिताब जीतने के बाद टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया। यह उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच भी था।

संन्यास लेते समय कोहली हुए भावुक

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, "यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। ऐसा नहीं था कि मैं हारने के बाद संन्यास का ऐलान नहीं करने वाला था। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है। हमारे लिए ICC टूर्नामेंट जीतने एक लंबा इंतजार रहा। आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है। वह इसका हकदार है।

विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड

साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली ने हरारे में टी20 डेब्यू किया था। वह अब तक 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 4112 रन बनाए हैं। कोहली के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है। कोहली इस दौरान 31 बार नाबाद रहे हैं। टी20 में उनका औसत 48.22 का रहा है। वह इस फॉर्मेट में 4 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर