Virat Kohli sledges Sam Konstas: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बिगड़ते देख उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया।
Virat Kohli sledges Sam Konstas: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे यानी आज 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मेलबर्न में माहौल तब काफी तनावपूर्ण नजर आया, जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर ही तीखी नोकझोंक हो गई। 19 वर्षीय युवा डेब्यूटेंट को विराट कोहली ने कंधा मारा, जिसके बाद अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। ओवरों के बीच में कोंस्टास को कंधा मारने के बाद कोहली कोंस्टास को स्लेज करते भी नजर आए।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये घटना पहले दिन के पहले सेशन में 10वें ओवर के अंत और 11वें ओवर की शुरुआत के बीच हुई। जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास पास से गुजर रहे थे तो कोहली ने उन्हें कंधा मारा, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और कोहली कोंस्टास को स्लेज करते भी देखे गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने हस्तक्षेप कर दोनों शांत कराया। माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए विराट कोहली पर जुर्माना भी लग सकता है।
सैम कोंस्टास ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शानदार अर्धशतक जड़की की है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। सबसे दिलचस्प बात ये थी कि ये युवा बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और सिराज के खिलाफ आक्रामक और निडर अंदाज में खेला।