DPL 2025: वेस्ट दिल्ली लॉयन्स के सलामी बल्लेबाज कृष यादव और अंकित कुमार के बीच पहले विकेट के लिए 14 ओवरों में 158 रन की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 26 गेंद शेष रहते हरा दिया।
DPL 2025: वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को दिल्ली प्रीमियर लीग के सातवें मैच में आठ विकेट से मात दी। नितीश राणा की अगुवाई वाली लॉयन्स की यह सीजन में लगातार दूसरी जीत रही। जबकि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में लॉयन्स की ओर से सलामी बल्लेबाज कृष यादव और अंकित कुमार के बीच पहले विकेट के लिए 14 ओवरों में 158 रन की साझेदारी हुई, जिसने जीत सुनिश्चित की।
मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने सात विकेट खोकर 185 रन बनाए। सुपरस्टार्स को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। कुंवर बिधूड़ी और सुमित माथुर के बीच 8.1 ओवरों में 74 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी। कुंवर बिधूड़ी 27 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सुमित माथुर ने 29 गेंदों में 33 रन टीम के खाते में जोड़े।
इसके बाद कप्तान आयुष बडोनी ने 25 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों के साथ 48 रन की पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से अनिरुद्ध चौधरी सर्वाधिक तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जबकि मनन भारद्वाज ने दो विकेट अपने नाम किए।
186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने सलामी बल्लेबाजों की बदौलत 15.4 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। कृष यादव ने अंकित कुमार के साथ मिलकर 14 ओवरों में 158 रन बनाए। कृष यादव 42 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें दो छक्के और नौ चौके शामिल रहे। इसके बाद अंकित कुमार ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अंकित शतक से महज चार रन दूर रह गए। उन्होंने 46 गेंदों में छह छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन की पारी खेली।
कप्तान नितीश राणा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, उन्होंने पांच गेंदों में 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को 26 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। विपक्षी टीम की ओर से सुमित कुमार बेनीवाल और सागर तंवर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।