क्रिकेट

WI vs ENG 3rd ODI: केसी-किंग के तूफानी शतकों की बदौलत विंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकटों से रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

WI vs ENG 3rd ODI Highlights: कै‍रेबियाई सरजमीं पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज मेजबान टीम ने 2-1 से जीत ली है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में विंडीज ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

less than 1 minute read

WI vs ENG 3rd ODI Highlights: कै‍रेबियाई सरजमीं पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज मेजबानों ने 2-1 से जीत ली है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले मेहमान इंग्लिश टीम को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। इंग्‍लैंड की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए इसके जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम ने 43 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाते हुए 8 विकेट से न केवल शानदार जीत दर्ज की, बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली।

इंग्‍लैंड को मिली खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने महज 9 रन के स्‍कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद नियमित अंतराज पर विकेट गिरे और इंग्लिश टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 263 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग सकी। इंग्‍लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने 108 गेंद पर 74 रन बनाए तो डैन मूसली ने 70 गेंद पर 57 रन की अर्धशतकीय पारियों खेलीं। वहीं, विंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 3 और अल्जारी जोसफ 2 विकेट चटकाए।

केसी और ब्रैंडन ने शतकीय पारियां खेलते हुए दिलाई जीत

इंग्‍लैंड के 264 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी विंडीज को अच्‍छी शुरुआत मिली। हालांकि उसने अपना पहला विकेट 42 रन पर गंवा दिया। इसके बाद केसी कार्टी ने 114 गेंद पर नाबाद 128 रन और ब्रैंडन किंग ने 117 गेंद पर 102 रन शतकीय पारियां खेलते हुए वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई और सीरीज भी जीत ली।

Updated on:
07 Nov 2024 09:17 am
Published on:
07 Nov 2024 08:48 am
Also Read
View All

अगली खबर