क्रिकेट

Women Under 19 world cup: एक भी बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा, मात्र इतने रन पर ढेर हुई समोआ, न्यूजीलैंड ने 67 रनों से हराया

इस मैच में समोआ टीम के सभी बल्लेबाज 10 रन की दहलीज को लांघने से पहले ही आउट हो गए। समोआ की सबसे सफल बल्लेबाज ने 8 रन बनाए वहीं 3 बल्लेबाजों ने 6 रन बनाए। 3 बल्लेबाज ऐसे रहे जो खाता खोलने से पहले ही आउट हो गए।

less than 1 minute read

Women Under 19 world cup: ईव वोलैंड (48) रन की पारी के बाद ताश वेकलिन और ऋषिका जसवाल (तीन-तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को अंडर-19 महिला टी-20 मुकाबलों में समोआ को 67 रनों से शिकस्त दी। 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समोआ की टीम का कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नही टिक सका। समाओ की पूरी टीम 14.2 ओवर में 40 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। समाओ का कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड की ओर से ताश वेकलिन और ऋषिका जसवाल ने तीन-तीन विकेट लिये। सोफी कोर्ट को दो विकेट मिले। हन्ना ओ'कॉनर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां समोआ महिला अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 12 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। इसके बाद अनिका टोड और ईव वोलैंड ने पारी को संभला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में ए मापु ने अनिका टोड 19 गेंदों में (27) रन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद समोआ के गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। ईव वोलैंड ने 43 गेंदों में (48) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 17 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया। समोआ के लिए ऑलिव लेफगा ने तीन और वेरा फराने ने दो विकेट लिये। नोरा सलीमा, मसिना तफिया और ए मापु ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Updated on:
22 Jan 2025 02:29 pm
Published on:
22 Jan 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर