क्रिकेट

Women’s Asia Cup 2024 Final: आज 8वीं बार खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहा देखें लाइव

Women's Asia Cup 2024 Final: भारतीय टीम महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ आज रविवार को दांबुला में खेले जाने वाले फाइनल में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड 8वां खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

2 min read

Women's Asia Cup 2024 Final: डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ आज रविवार को दांबुला में खेले जाने वाले फाइनल में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड 8वां खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने लीग चरण में पाकिस्तान को सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया था। सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को 10 विकेट से पराजित किया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

शीर्षक्रम की बल्लेबाज शानदार फॉर्म में

भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों ने अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को कोई मौका नहीं दिया है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है, लेकिन टीम प्रबंधन गेंदबाजों विशेषकर दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह के प्रदर्शन से काफी खुश होगा।

दीप्ति व रेणुका ने की शानदार गेंदबाजी

दीप्ति ने टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक 9 विकेट लिए हैं जबकि रेणुका सात विकेट लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर है। इन दोनों का इकोनॉमी रेट भी शानदार है। राधा यादव ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। कप्तान हरमनप्रीत को अब तक बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन उनका अनुभव टीम के लिए काफी है।

श्रीलंकाई टीम भी अजेय

दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम भी अभी तक अजेय रही है। उसने टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी हासिल की है। श्रीलंका ने ग्रुप चरण में मलेशिया को 144 रन से हराया था। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 243 रन बनाए हैं लेकिन उनके अलावा श्रीलंका की कोई भी अन्य बल्लेबाज 100 रन तक नहीं पहुंची है।

श्रीलंकाई कप्तान को रोकना चुनौती

भारत को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू पर अंकुश लगाना होगा। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने श्रीलंका के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। ऑफ स्पिनर कविशा दिलहारी (सात विकेट) को छोड़कर अन्य श्रीलंकाई गेंदबाज अभी तक प्रभाव छोड़ने में विफल रही हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच कब और कहां देख सकते हैं?

भारत और श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप फाइनल मैच आप भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं।

Published on:
28 Jul 2024 07:59 am
Also Read
View All

अगली खबर