क्रिकेट

WPL 2025, RCB vs UPW Probable Playing 11: स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा पर रहेगी सभी की नजर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

WPL 2025, RCB vs UPW: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है, जबकि यूपी वॉरियर्स टीम का नेतृत्व दीप्ति शर्मा कर रही हैं।

2 min read
Feb 24, 2025

WPL 2025, RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जहां तीन मैच में 2 जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है, वहीं दीप्ति शर्मा की कप्तानी में खेल रही यूपी वॉरियर्स (UPW) की टीम अपने पिछले तीन मुकाबलों में एक जीत और 2 हार के साथ तीसरे पायदान पर है।

यूपी वॉरियर्स ने WPL 2025 के 8वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 33 रन से हराया था। ऐसे में अगले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से 4 विकेट से मिली हार से सबक लेकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

WPL, RCB vs UPW: हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा यूपी वॉरियर्स पर भारी रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ तीन मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

यूपी वॉरियर्स महिला- किरण नवगिरे, दिनेश वृंदा, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, स्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, उमा छेत्री (विकेट-कीपर), चिनले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकुर, क्रांति गौड़।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिस पेरी, ऋचा घोष, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, एकता बिस्ट, वीजे जोशीथा, रेणुका सिंह।

Also Read
View All

अगली खबर