क्रिकेट

WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से 4 टीमें बाहर, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं ये 4 टीमें दावेदार

WTC 2025 Final: न्यूजीलैंड ने भारत को लगातार दूसरे टेस्ट में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में काफी उथल-पुथल मचा दिया है।

2 min read

WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे समीकरण रोमांचक होता जा रहा है। अब तक 4 टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं तो 5 टीमें रेस में बनीं हुई हैं। इसमें से 4 टीमों का दावा मजबूत है। इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इंग्लैंड को घर से बाहर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के नतीजे का असर सिर्फ न्यूजीलैंड पर पड़ेगा। इसके अलावा पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर और वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 2-2 मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं तो वेस्टइंडीज को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। हालांकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी पीछे नहीं हैं। श्रीलंका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जरूर है दूसरी टीमों के नजीते से भी उनके सफर पर असर पड़ेगा। भारतीय टीम को अभी 6 मैच खेलने हैं और फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 4 मैच जीतने हैं। अगर भारत इन 6 में 4 मैच जीत लेता है तो उनका फाइनल का टिकट कन्फर्म हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को 7 मैच खेलने हैं और उन्हें भी फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 4 मैच जीतने होंगे।

साउथ अफ्रीका की राह आसान

श्रीलंका को सिर्फ 4 मैच खेलने हैं और उसमें से अगर वह 3 जीत जाती है तो फाइनल का टिकट मिल सकता है, जो काफी मुश्किल लग रहा है। इसमें से 2 मैच उन्हें साउथ अफ्रीका में और 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम के पास 4 मैच बचे हैं और चारों जीतकर ही वह फाइनल में जगह बना पाएगी। मतलब अगर मुंबई टेस्ट ड्रॉ भी हो गया तो उनकी उम्मीदें कम हो जाएंगी। साउथ अफ्रीका को अभी 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें से 4 जीतना जरूरी है। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ अपने घर पर 2-2 मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन बांग्लादेश दौरे पर उन्हें एक मैच और खेलना है और अगर आखिरी मैच वह बांग्लादेश से जीत जाते हैं तो उनकी उम्मीदें बनी रहेंगी।

Updated on:
27 Oct 2024 05:12 pm
Published on:
27 Oct 2024 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर