WTC 2025 Final Scenario: क्या भारत दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी कर सकता है? अगर भारत पुणे टेस्ट जीतता है तो WTC फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उसे कितने मैच और जीतने होंगे?
WTC 2025 Final Scenario: भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया बेंगलुरु में आठ विकेट से टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 1-0 से पीछे है। फिलहाल भारतीय टीम पुणे में स्पिनरों के अनुकूल सतह पर 359 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। आखिरी पारी में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना भारत के लिए कतई आसान नहीं है, अगर भारतीय टीम ये लक्ष्य हासिल कर लेती है तो उसे WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए कितने टेस्ट मैच और जीतने होंगे। आइये आपको भी बताते भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के क्या समीकरण बन रहे हैं?
भले ही भारतीय टीम पुणे टेस्ट में पिछड़ी हुई है लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत को वापसी करने के लिए जाना जाता है। हमने दक्षिण अफ्रीका में उनके पिछले विदेशी टेस्ट दौरे के दौरान देखा है। यह भी न भूलें कि भारत पिछले दो WTC फ़ाइनल में पहुंच चुका है और फिलहाल अंक तालिक में टॉप पर है। ऐसे में लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत पूरी जान लगाएगा।
बेंगलुरु में हारने के बावजूद भारत अभी भी 12 मैचों के बाद 68.06 प्रतिशत के साथ WTC स्टैंडिंग में शीर्ष पर है। सीरीज़ से पहले कि स्थिति सीधी थी, भारत को बचे हुए टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ तीन जीत की ज़रूरत थी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पहला मैच हारने के बाद भारत को चार टेस्ट जीतने के साथ एक ड्रॉ की जरूरत थी। अगर भारत पुणे टेस्ट जीत जाता है तो इसके बाद तीन जीत के साथ एक ड्रॉ की जरूरत होगी।